होशंगाबाद। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी होशंगाबाद श्री मनोज तेहनगुरिया ने विशेष चेकिंग अभियान के दौरान 75 वाहनों के कागजात चेक किए। उन्होने 3 भारी मालयानों से एवं 2 यात्री बसों के प्रेशर हार्न निकलवाएं एवं 1 यात्रीवाहन के पीछे से जाली निकलवाई गई। विशेष चेकिंग अभियान के दौरान 9 वाहन जप्त किए गए जिनमें एक स्कूल बस, 2 ट्रक एवं 6 आटोरिक्शा शामिल है। इन वाहनो के मालिक के पास पर्याप्त दस्तावेज न होने के चलते वाहनो के जप्तीकरण की कार्यवाही की गई।
अभियान में सुप्रीम कोर्ट के गाईड लाईन के अनुसार कार्यवाही की गई। स्कूली वाहनो की चेकिंग के दौरान अग्निशामक यंत्र एवं फस्ट-एड बॉक्स खराब पाए जाने पर इन्हें जप्त कर कार्यवाही की गई। चेकिंग के दौरान 12 वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही कर 42 हजार रूपये की वसूली शासन के पक्ष मे की गई।