इटारसी। भगवान श्री झूलेलाल जन्मोत्सव चैतीचांद पर्व के उपलक्ष्य में पूज्य पंचायत सिंधी समाज झूलण सेवा समिति एवं भारतीय सिंधु सभा महिला शाखा इटारसी द्वारा 2 दिन बच्चों के डांस कंपटीशन का आयोजन किया गया जिसमें 80 बच्चों ने शामिल होकर डांस किये।
कार्यक्रम में निर्णायक टीम से अंश चौरे, दीपक चौधरी ने अपनी निर्णायक भूमिका निभाई। चेटीचंड महोत्सव के सभी कार्यक्रमों के पुरस्कार 29 मार्च शनिवार रात 9:30 बजे भगवान श्री झूलेलाल मंदिर सिंधु भवन में दिए जाएंगे। उक्ताशय की जानकारी पूज्य पंचायत प्रवक्ता नरेश गंगलानी ने दी है।