आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त कार्यवाही
पिपरिया। आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त कार्यवाही में लूटपाट की योजना बनाते हुए पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे चोरी व जेबकटी में उपयोग किए जाने वाले औजार और तीन मोबाइल जब्त किए हैं।
रेल पुलिस कप्तान विनीत जैन के मार्गदर्शन एवं एएसपी प्रतिभा पटैल के निर्देशन में जीआरपी व आरपीएफ ने संयुक्त कार्यवाही की। आरोपियों के पास से तीन मोबाइल फोन सहित अन्य सामग्री जब्त की है। जानकारी अनुसार रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 के इटारसी एंड पर गाडरवारा का पुराना चोर मलखान सिंह पिता लालसाहब पटैल उम्र 42 वर्ष, निवासी ग्राम सर्रा, थाना स्टेशन रोड पिपरिया जिला होशंगाबाद उसके साथी गोविंद नोरिया पिता मनोहर नोरिया 28 वर्ष, निवासी बरमानखुर्द, थाना करेली, जिला नरसिंहपुर, प्रदीप राजपूत पिता साहब सिंह राजपूत उम्र 30 वर्ष निवासी सरदार वार्ड पिपरिया, गौरव पटैल पिता रविशंकर प्रसाद पटैल 21 वर्ष, निवासी बदबार थाना गुढ़ जिला रीवा के साथ चोरी और जेब काटने की योजना बना रहा था। बदमाशों के पास औजार होने की खबर भी थी। सूचना उपरांत मलखान पटैल और उसके साथ तीनों बदमाशों को चौकी में उपस्थित स्टाप ने गिरफ्तार किया।
सभी को गिरफ्तार कर बदमाश गोविंद नोरिया निवासी बरमान खुर्द के पास से एक मोबाइल काले रंग का करीब कीमत 12 हजार रुपए का चोरी की संपत्ति होने के कारण संदेह पर जब्त कर आरोपी के विरूद्ध मुकदमा कायम किया और मामले में गिरफ्तार अन्य आरोपी गौरव पटैल निवासी बदबार गिरफ्तारी के वक्त एक मोबाइल माइक्रोमैक्स कंपनी का करीब कीमत 8 हजार रुपए का जब्त किया। प्लेटफार्म चैक के दौरान जीआरपी एवं आरपीएफ स्टाफ ने आरोपी गौरव पिता हरीश सिंगाडिय़ा 19 साल, निवासी पुरानी बस्ती शास्त्री वार्ड पिपरिया, जिला होशंगाबाद को पकड़ा। आरोपी से एक मोबाइल सेमसंग कंपनी का करीबन 15 हजार रुपए का जब्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया। बदमाशों से अन्य मामलों में पूछताछ की जा रही है। आरोपियों से तीन मोबाइल लगभग 33 हजार रुपए कीमत के जब्त हुए हैं। कार्यवाई में आरपीएफ पोस्ट प्रभारी मो. सैयद, थाना प्रभारी गाडरवारा बीपी पांडे के निर्देशन में गठित संयुक्त टीम चौकी प्रभारी बीएम दिवेद्वी, एएसआई आरडी गौतम, पीके तिवारी, प्रधान आरक्षक जगमोहन, राजेन्द्र सिंह, आरक्षक संजय अहिरवार, श्याम कुशवाहा, चंदन सिंह, शिवप्रताप सिंह, सोनू कुर्मी, आरपीएफ प्रआर पुष्पराज पांडे, फिरोज खान ने सराहनीय कार्य किया। अधिकारी व कर्मचारियों के उत्साहवर्धन के लिये वरिष्ठ अधिकारियों ने नगद पुरस्कार देने हेतु घोषणा की है।