सिवनी मालवा। सोमवार की रात ग्राम खरार के खेत में लगी मोटर पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। जैसे ही खेत मालिक दिन मंगलवार को अपने खेत पहुंचे तो उन्होंने देखा कि मोटर गायब है जिसके बाद उनके द्वारा थाना सिवनी मालवा में उप निरीक्षक रविन्द्र मिश्रा को शिकायती आवेदन दिया।
बताया कि बलराम रघुवंशी पिता धंसीराम रघुवंशी निवासी ग्राम खरार तहसील सिवनी मालवा जिला नर्मदापुरम निवासी के स्वामित्व आधिपत्य की कृषि भूमि ग्राम खरार तहसील सिवनी मालवा में दर्ज है। उक्त भूमि में फसल सिंचाई हेतु 7.5 एचपी की की मोटर लगी हुई थी जिसे सोमवार की रात में किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर ली गई है। उन्होंने ढूंढने की बहुत कोशिश की परन्तु कहीं पर भी नही ंमिली।