इटारसी। पुलिस ने चौदह और छह वर्ष से फरार दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इनमें से एक आरोपी को मुंबई और दूसरे को अमरावती महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है।
टीआई रामस्नेह चौहान ने बताया कि 2003 में धारा 457, 380 नकबजनी के प्रकरण में फरार होने वाला बादशाह खान पिता मेहबूब खान 42 वर्ष निवासी पीपल मोहल्ला के खिलाफ न्यायालय ने लगातार स्थायी वारंट जारी किए। इसकी लगातार तलाश की जाती रही और यह अपने पति बदलता रहा। वर्तमान में वह अमरावती में रह रहा था। आज वह अपने परिवार से मिलने आया था कि मुखबिर की सूचना पर एसआई अंजना भलावी, एलके शर्मा, आरक्षक गुलशेर, भागवेन्द्र, जयप्रकाश ने उसकी घेराबंदी करके गिरफ्तार कर लिया।
इसी तरह से वर्ष 2011 में धारा 294,323,506, 34 के प्रकरण का फरायी स्थायी वारंटी सतीश पिता राजू शुक्ला 30 वर्ष को अंधेरी ईस्ट से गिरफ्तार किया है। यह ट्रेनों में गुटखा-पाउस बेचने का काम करने लगा था। इसकी गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किए, मुखबिर सक्रिय किए। इस दौरान रेलवे स्टेशन इटारसी पर सहायक उपनिरीक्षक भोजराज बरवड़े तथा एएसआई केके शर्मा ने त्वरित कार्रवाई कर इसको गिरफ्तार किया।
खटकेदार चाकू के साथ गिरफ्तार
सिटी पुलिस ने आज दोपहर करीब सवा बारह बजे पंजाबी मोहल्ला मालवीयगंज निवासी राजा उर्फ वसीम 19 वर्ष को पीर बाबा की मजार नाला मोहल्ला के पास से खटकेदार चाकू के साथ गिरफ्तार किया है।
जुआरी गिरफ्तार
केसला पुलिस ने हल्लू आदिवासी के खेत में महुआ के पेड़ के नीचे पुराना जामुनडोल में जुआ खेल रहे आधा दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 9 हजार रुपए से अधिक की राशि जब्त की है। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर धीरेन्द्र धुर्वे, विक्की मालवीय, हरिशंकर बारते, सुनील सेवरिया, उदय कुमरे, राधेश्याम वारते को गिरफ्तार किया है।