चौबीस घंटे में किया अंधे कत्ल का खुलासा

Post by: Manju Thakur

इटारसी। बाबई पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया है। पुलिस को बाकुड़ नाले के पास एक युवक का शव मिला था। पुलिस ने तफ्तीश करके अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है।
पुलिस कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार गनेरा के तुलसीराम केवट ने बाबई पुलिस को सूचना दी कि उसके बेटे लखन को रात 9 बजे गंगाराम यादव और मोटा यादव शराब बनाने का कहकर बाकुड़ नाला ले गए थे। सुबह गंगाराम यादव शराब की बोतल लेकर आया लेकिन बेटा नहीं आया। उसने बाकड़ नाले पर जाकर देखा तो उसका बेटा लखन वहां पड़ा था तथा सिर से खून निकल रहा था और पास ही कुल्हाड़ी पड़ी थी। पुलिस ने एफएसएल को खबर की तो अधिकारी दीप्ति श्रीवास्तव मौके पर पहुंची और सूक्ष्म निरीक्षण कर जांच के निर्देश दिए। लखन पिता तुलसीराम केवट 35 की हत्या के बाद एसपी अरविंद सक्सेना भी मौके पर पहुंचे और परिजनों और संदेहियों से पूछताछ की। एएसपी शशांक गर्ग, एसडीओपी सोहागपुर अर्जुन उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान के नेतृत्व में बनी टीम ने जांच में पाया कि तुलसीराम केवट महुआ शराब उतारता है और उसका पड़ोसी लखन यादव भी सहयोग करता है। पहले यह मृतक के घर पर ही रहता था लेकिन वर्तमान में एक कच्ची झोपड़ी बना ली थी। मृतक के परिवार से लखन के करीबी संबंध हैं। मृतक लखन केवट उर्फ पुनवा अपनी ससुराल खैरीकला में रहता था और करीब छह-सात माह पहले उसकी पत्नी की मौत के बाद गनेरा में आकर रहने लगा था। यह भी अपने पिता के धंधे में शरीक हो गया। इससे लखन यादव को आर्थिक नुकसान होने लगा था। उसने लखन केवट को रास्ते से हटाने का षड्यंत्र किया और अपने साथ गंगाराम यादव के साथ मिलकर उसे खेत के बाकुड़ नाला ले गए और शराब बनाकर पीते-पिलाते रहे। जब लखन केवट अत्यधिक नशे में हो गया तो कुल्हाड़ी से सिर में वार करके उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी गंगाराम यादव से पूछताछ की तो उसने अपराध कुबूल कर लिया तथा लखन यादव की तलाश की जा रही है।

error: Content is protected !!