इटारसी। कोरोना के इस दौर में नियमों को लेकर हुई गफलत या फिर इसे कोरोना का खौफ कहें, शराब की दुकान से शराब निकालकर सप्लाई करने की कोशिश में गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट से जेल वारंट कटने के चौबीस घंटे बाद जेल दाखिल करना पड़ा। सूत्रों का कहना है कि जेल प्रबंधन ने इनका कोरोना टेस्ट कराये बिना जेल में लेने से इनकार कर दिया था। इधर अस्पताल ने भी बिना वजह कोरोना टेस्ट करने से मना कर दिया था।
शुक्रवार को इस सारी कवायद में सारा दिन और जेल दाखिल करने का वक्त गुजर गया तो सभी आरोपियों को पुलिस थाने के लॉक अप में ही रखना पड़ा था। बताते हैं कि दूसरे दिन शनिवार को बीच का रास्ता यह निकाला गया कि अस्पताल से सभी की सामान्य जांच कराके फिटनेस सर्टिफिकेट लेना पड़ा। इसमें इस बात का भी जिक्र था कि इन सभी में कोरोना जैसे कोई लक्षण नहीं हैं। इसके बाद शनिवार को इन सभी को जेल में दाखिल किया गया। इधर एक फरार आरोपी के विषय में सब इंस्पेक्टर पंकज वाडेकर का कहना है कि गौरव शिवहरे की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
चौबीस घंटे लेट पहुंचे शराब के आरोपी जेल

For Feedback - info[@]narmadanchal.com