इटारसी। चौरिया कुर्मी समाज का 14 वॉ सामूहिक विवाह सम्मेलन 30 अप्रैल को कृषि उपज मंडी परिसर इटारसी में आयोजित होगा। इस सम्मेलन का आयोजनकर्ता ग्राम चिल्लई होगा। समाज की प्रतिनिधि संस्था नर्मदांचल चौरिया कुर्मी समाज समिति के अध्यक्ष शंभू दयाल पटेल, सचिव सरदार चौरे एवं कोषाध्यक्ष हरीकिशोर पटेल ने बताया कि इस सामाजिक आयोजन में समाज के प्रत्येक परिवार को जोडऩे के लिए संगठन द्वारा आज से द्वार-द्वार निमंत्रण अभियान प्रारंभ किया गया है।
इस अभियान के प्रारंभ में चौरिया कुर्मी समाज धर्मशाला मंगलवारा घाट पर बैठक आयोजित की गई। यहां कार्यक्रम की संपूर्ण रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया। उसके उपरांत सामूहिक रूप से समाज की कुलदेवी पतित पावनी मां नर्मदा का पूजन कर प्रथम निमंत्रण उन्हें अर्पित किया। उसके उपरांत सामाजिक परिवारों के द्वारा पर पहुंचने का क्रम आज से ही प्रारंभ कर दिया गया है।
प्रथम चरण में इटारसी नर्मदा पुरम शहरी क्षेत्र में अभियान चलेगा एवं द्वितीय चरण में ग्रामीण क्षेत्र में यह अभियान चलाया जाएगा। इस द्वार द्वार निमंत्रण अभियान के प्रारंभिक अवसर पर समाज की धर्मशाला मंदिर समिति के अध्यक्ष शिव शंकर झलिया, वरिष्ठजन शंकर लाल चौरे, चंद्र गोपाल मलैया कुशल पटेल सहित समाज संगठन के नर्मदापुरम शहर अध्यक्ष जेपी चौधरी एवं अनेक युवा वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे।