इटारसी। पुरानी इटारसी स्थित शनि मंदिर शंकर जनरल स्टोर के पास एक मोटरसायकल चालक ने पीछे से सायकल चालक छात्र को टक्कर मारकर घायल कर दिया है। छात्र भारत माता चौराहा मालवीय गंज का रहने वाला बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार छात्र मयूर पिता जगदीश सराठे सायकिल से हाउसिंग बोर्ड कालोनी में कोचिंग जा रहा था कि शाम करीब साढ़े चार बजे मोटरसायकल हीरो हाडा स्प्लेंडर काले रंग की नंबर एमपी 05 एमपी 0764 के चालक ने छात्र को टक्कर मार दी। घटना में छात्र के दाहिने पैर में चोट आई है। पुलिस ने छात्र की शिकायत पर बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
सट्टा लिखते एक को पकड़ा
पुलिस ने मछली बाज़ार क्षेत्र से सट्टा लिखते एक सटोरिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 1090 रुपए और 7 सट्टा पर्ची जब्त की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने आज दोपहर करीब पौने दो बजे सटोरिये इरशाद खां पिता इशाक खां निवासी नाला मोहल्ले को मछली बाजार से सट्टा लिखते गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ पुलिस ने धारा 4 क सट्टा अधिनियम का मामला दर्ज किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
छात्र को बाइक सवार ने मारी टक्कर, सट्टा लिखते पकड़ा
For Feedback - info[@]narmadanchal.com