इटारसी।सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालवीयगंज में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व और रक्षाबंधन पर्व बड़े उत्साह से मनाया गया। विद्यालय के भैया बहिनों ने कृष्ण भगवान के भजन गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया तत्पश्चात पूजन एवं प्रसाद वितरण किया गया। इसके साथ ही बहिनों ने अपने हाथ से बनाई राखियाँ भैयाऔं की कलाई पर बांध रक्षाबंधन का पर्व भी उत्साह से बनाया । प्राचार्य श्री शिवराज जी चौधरी द्वारा पूजन एवं आरती की गई । कार्यक्रम का संचालन आचार्य योगेश शुक्ला ने किया।