छात्र संगठन ने की नारेबाजी, ज्ञापन सौंपा

Post by: Manju Thakur

इटारसी। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के सदस्यों ने आज यहां शासकीय एमजीएम पीजी कालेज के समक्ष नारेबाजी करके प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। छात्र नेता एटीकेटी के छात्रों का परीक्षा केन्द्र शासकीय नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद करने पर विरोध कर रहे थे। प्राचार्य प्रमोद पगारे ने कहा कि इटारसी ही नहीं बल्कि हरदा तक के बच्चों के लिए एनएमवी कालेज ही परीक्षा केन्द्र था।
उल्लेखनीय है कि आज से एटीकेटी के छात्रों की परीक्षा प्रारंभ हुई है और परीक्षा केन्द्र एनएमवी कालेज दिया गया। इसकी सूचना एक दिन पूर्व ही कालेज प्रबंधन ने दी। छात्र नेताओं का कहना है कि परीक्षा केन्द्र शहर का ही कोई शासकीय कालेज होना चाहिए होशंगाबाद होने से ग्रामीण अंचलों के परीक्षार्थियों को सुबह पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ा है। इस वर्ष अल्प समय में आदेश जारी कर अचानक शासकीय एमजीएम कालेज के स्थान पर होशंगाबाद को परीक्षा केन्द्र क्यों बनाया गया? शहर के तीन कालेज शासकीय एमजीएम कालेज, शासकीय गल्र्स कालेज और वर्धमान कालेज में एटीकेटी के छात्रों की संख्या 300 से अधिक है। इतने कम समय में परीक्षा केन्द्र होशंगाबाद करने से सभी तक सूचना पहुंचना मुश्किल है। छात्र संगठन ने तत्काल परीक्षा केन्द्र बदलने की मांग की है। सुबह एमजीएम कालेज के सामने छात्र संगठन के सदस्यों ने नारेबाजी की और फिर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा।

error: Content is protected !!