इटारसी। रेलवे स्टेशन पर बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अब जीआरपी सीसीटीवी कैमरों के सहारे अपराधियों की धरपकड़ करेगी। विगत दिनों हुए एडीजीपी के सीसीटीवी लगाने के बाद से ही जीआरपी प्रभारी श्री चौहान के नेतृत्व में कंट्रोल रूम का निर्माण शुरू हुआ। आज अब सिस्टम तैयार है और जीआरपी अपनी तीसरी आंख से स्टेशन के चप्पे चप्पे पर नजर रख रही है।
श्री चौहान ने बताया कि इससे पूर्व सिर्फ आरपीएफ के पास ही कन्ट्रोल रूम था और जीआरपी को अपने मामलों के लिए आरपीएफ की मदद लेनी पड़ती थी। परंतु अब हमारे पास भी कन्ट्रोल रुम होने से हम संदिग्धों पर तुरंत कार्यवाही कर उसे पकड़ सकेंगे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
छिप नहीं पायेगा अब कोई, तीसरी आंख से
For Feedback - info[@]narmadanchal.com