इटारसी। नाला मोहल्ला, ग्वालबाबा के पास एक युवती से छेड़छाड़ के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाला मोहल्ला ग्वालबाबा के पास रहने वाले आरोपी इस्माइल पिता यूसुफ खान 20 वर्ष ने वहीं की निवासी एक युवती का हाथ पकड़कर उससे शादी करने को कहा। युवती के मना करने पर उसने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। बता दें कि युवक की मंगनी हो चुकी है। बीती रात करीब 9 बजे युवती अपनी बहन के घर से सब्जी लेकर अपने घर आ रही थी कि आरोपी ने उसका हाथ पकड़ लिया। उसने युवती से शादी करने की इच्छा जतायी। युवती ने उसे समझाया कि मंगनी होने के बाद इस तरह की हरकतें नहीं करो, तो युवक ने उसे जान से मारने की धमकी दी। युवती ने घटना की शिकायत अपने परिजनों के साथ जाकर पुलिस थाने में दर्ज करायी। पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

छेड़छाड़ का आरोपी गिरफ्तार, जेल भेजा
For Feedback - info[@]narmadanchal.com