इटारसी। जंगल में अपने मवेशियों को लेने गए कीरतपुर निवासी एक युवक पर आज दोपहर रीछ ने हमला कर घायल कर दिया है। युवक को वन विभाग ने शासकीय अस्पताल में भर्ती कराके नियमानुसार राशि प्रदान की है।
डिप्टी रेंजर मुकेश पटेल के अनुसार आज दोपहर करीब 1 बजे कीरतपुर निवासी रिखीराम पिता नेहरू कासदे 22 वर्ष अपने गाय-बैल लेने के लिए शरददेव के सामने वाले जंगल में गया था। उस पर दोपहर करीब 2 बजे एक रीछ ने हमला कर दिया। भालू के हमले में रिखीराम के सिर, बाएं हाथ, दाएं पैर में गंभीर चोट आयी है। ग्राम सरपंच ने वन चौकी में आकर घटना की सूचना दी। मौके पर वन चौकी के अमले ने पहुंचकर 108 एम्बुलेंस के माध्यम से रिखीराम को सरकारी अस्पताल पहुंचाया और उसके उपचार के लिए तत्काल 1 हजार रुपए की राशि प्रदान की है।