इटारसी। श्री प्रेमशंकर दुबे स्मृति पत्रकार भवन में नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक में नगर पालिका परिषद इटारसी द्वारा संचालित बेलगाम कार्यशैली, अधिकारियों और सत्ता पक्ष की मनमानी के चलते जन विरोधी नीतियों को लागू करने के विरोध में सात सूत्री बिंदुओं एवं मांगों को लेकर नगर पालिका को घेरने की तैयारी के संदर्भ में चर्चा की गई। बैठक में यह तय किया कि किन-किन मांगों को लेकर नगर पालिका को घेरा जाए।
उल्लेखनीय है कि 27 फरवरी को नगर पालिका इटारसी का साधारण व्यापक सम्मेलन था, जिसमें नगर पालिका की स्वामित्व वाली दुकानों का किराया एवं टैक्स वृद्धि करने पर प्रस्ताव पास किया। जिस पर कांग्रेस के समस्त पार्षदों एवं संगठनों ने अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया था। इस प्रस्ताव के विरोध में नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मयूर जायसवाल ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को सात दिन के भीतर उक्त प्रस्ताव को वापस लेने अथवा अपील समिति में रखने संबंधी अल्टीमेटम दिया था। इसी मुख्य विषय को लेकर अब कांग्रेस नगर पालिका को घेरने की तैयारी में है। जायसवाल ने बताया कि समस्त व्यापारी संगठनों के साथ लेकर एक बड़ा आंदोलन बुधवार 2 अप्रैल को किया जाएगा।