इटारसी। प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन द्वारा नये वर्ष में आयोजित की जाने वाली अंतर शालेए खेलकूद एवं बौद्धिक प्रतियोगिताओं को लेकर जिलाध्यक्ष पत्रकार शिव भारद्वाज की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। जिसमें तय किया गया कि प्रतियोगिताएं 8 जनवरी से शुरु होकर 13 जनवरी तक चलेंगी।
पुरानी इटारसी स्थित सन एकेडमी स्कूल सभाकक्ष में आयोजित बैठक में तय किया गया कि अंतर शालेए खेलकूद प्रतियोगिताओं के तहत छात्र-छात्राओं की कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, शतरंज प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। साथ ही रांगोली, चित्रकला, शुद्धलेखन, सामान्य ज्ञान, वाद-विवाद और गायन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिताओं की समय सारणी एवं स्थान 9 दिसंबर को आयोजित बैठक में घोषित की जाएगी।
बैठक में संदीप तिवारी, अजय चौकसे, आलोक गिरोटिया, नीलेश जैन, घनश्याम शर्मा, आरके गौर, लोकेद्र साहू, नटवर पटैल, धर्मेन्द्र रणसूरमा, अमीन अंसारी, श्रीमती आरती जायसवाल, श्रीमती बरखा पटैल, मनोज पटैल सहित एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे।
जनवरी में होगी अंतर शालेए खेलकूद प्रतियोगिताएं
For Feedback - info[@]narmadanchal.com







