जनसेवा एवं नगर की रक्षा के लिए प्रशासन का सहयोग

Post by: Manju Thakur

Updated on:

इटारसी। नगर सुरक्षा समिति एवं भारतीय मोदी आर्मी के सदस्यों ने शहर की व्यवस्थाओं को मजबूत बनाने हेतु नगर पुलिस को अपना सहयोग दिया। समिति और मोदी आर्मी के सदस्यों की ड्यूटी कोरोना हॉटस्पॉट एरिया नेहरूगंज, गांधी नगर स्टेट बैंक, सुहाग मैरिज हॉल, सोनासांवरी नाका क्षेत्रों में लगाई गई।
इस दौरान उपस्थित मोदी आर्मी के प्रदेश संगठन मंत्री अनुराग देव गुप्ता ने बताया कि शहर में कोरोना महामारी की संख्या को देखते हुए। प्रशासन के हांथो को ओर मजबूती देने के लिए हमने अपने संगठन के सदस्यों के सहयोग से शहर से कोरोना महामारी को भगाने का बीड़ा उठाया है। जो लोग अभी भी घर से निकलने से नही चूक रहें हैं। उन्हें समझाइस दी जा रही है। कुछ लोग आज भी शहर में प्रशासन की अनुमति के बिना सब्जियों एवं किराना का व्यापार कर रहे हैं ओर जो लोग अनावश्यक रूप से बाहर घूम रहे हैं। उनपर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी। शहर में 15 अप्रैल की रात में 8 सदस्यों की ड्यूटी लगी थी जिसमें गौरव बाथव, अनुराग गुप्ता, प्रदीप प्रजापति, प्रकाश सरयाम, महेश परते, अंकित पटेल, बसंत बस्तवार, खेमचंद रैकवार, नितिन वर्मा को इटारसी थाना सहयोजक लक्ष्मी नारायण धुर्वे, पुलिस आरक्षक भूपेश एवं हरीश पवार ने सभी सदस्यों को समिति की गणवेश और सेनेट्राइजर देकर ड्यूटी के नियमों से अवगत कराया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!