इटारसी। सिटी पुलिस ने एक लंबित स्थायी वारंटी को उस वक्त गिरफ्तार कर लिया जब वह जन्मदिन मनाने इटारसी आया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे रेलवे स्टेशन के बाहर से ही गिरफ्तार कर लिया।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक द्वारा लंबित स्थाई वारंट गिरफ्तारी वारंट के तामीली हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसके पालन में थाना प्रभारी राघवेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में थाना इटारसी के उपनिरीक्षक नागेश वर्मा, गुलशन कुमार, आनंद कुशवाह, भूपेश, भागवेंद्र, सुनील चौधरी ने प्रकरण 325/13 में जारी स्थाई वारंटी नकुल पिता मदनलाल राठौड़ जो 2013 के एक प्रकरण में फरार था, उसकी सूचना मिली कि आज उसका जन्मदिन मनाने इटारसी आ रहा है। उसे इटारसी पहुंचते ही स्टेशन के बाहर आते वक्त पकड़ा एवं गिरफ्तार कर थाने ले आये।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
जन्मदिन मनाने आया था स्थायी वारंटी, गिरफ्तार
For Feedback - info[@]narmadanchal.com