इटारसी। आज दोपहर जबलपुर रेल लाइन के पास वाशिंग साइडिंग में खड़े एक डीजल इंजन में से धुआं निकला। इंजन नंबर 11350 में से धुआं निकलते देख कर्मचारियों ने तुरंत आला अधिकारियों को सूचित किया, इसके बाद नगर पालिका की दमकल को सूचना देकर बुलाया गया।

नगर पालिका की दमकल ने रेल अधिकारियों की मौजूदगी में इंजन में पानी डालकर उसे ठंडा किया और धुआं निकलना बंद हुआ। अधिकारियों के अनुसार घटना की जांच की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार इंजन में केवल धुआं निकला था, आग नहीं लगी थी। इस घटना में किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। यह इंजन वाशिंग साइडिंग पर शंटिंग के लिए खड़ा था। इसे वहां से हटाया गया है।