इटारसी। शहर में मुख्य बाजार और मुख्य मार्गों पर फिल्मों के अश्ली ल पोस्टरों को देख नगर पालिका में राजस्व समिति के सभापति को यह नागवार गुजरा। उन्होंने पहले तो नपा के अपने ही विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना देकर ऐसे पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने और पोस्टर हटाने को कहा, लेकिन जब उनके विभाग से ही उन्हें सहयोग नहीं मिला तो वे स्वयं उन दुकानों पर चढ़ गए जहां ये पोस्टर लगे थे। सभापति राकेश जाधव ने आज शाम को चिकमंगूलर चौराहे पर एक हेयर कटिंग सेलून के ऊपर नगर पालिका की दुकानों पर लगे फिल्म के अश्लील पोस्टर को स्वयं चढ़कर हटाया। इसके अलावा रेलवे स्टेशन के पास मार्ग किनारे दीवारों पर चिपके पोस्टर फाड़ दिए। इसके बाद वे गांधी स्टेडियम की गली में पहुंचे जहां से बड़ी संख्या में महिलाओं का आना जाना है, वहां लगे पोस्टर भी उन्होंने फाड़कर फैंक दिए। सभापति ने चेताया कि यदि अब इस तरह के अश्लील पोस्टर शहर की दीवारों या सार्वजनिक स्थानों पर लगे दिखे तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।