इटारसी। गणतंत्र दिवस की संध्या पर जय हो ग्रुप का वार्षिक कार्यक्रम इटारसी की शान, अदभुत प्रतिभा सम्मान का आयोजन तृतीय वर्ष में शहर की 12 अद्वितीय प्रतिभाओं के सम्मान के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री सीतासरन शर्मा, विशिष्ठ अतिथि श्री आशुतोष प्रताप सिंह एसपी होशंगाबाद, आमंत्रित अतिथि श्रीमती सुधा अग्रवाल थे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शैलेंद्र शर्मा ने की।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण फिल्म प्ले बैक सिंगर सदू रहे जिन्होंने अपने नए पुराने गीतों से मन्त्र मुग्ध कर दिया। वहीं दूसरी ओर दंगल फिल्म के निर्देशक श्री नितेश तिवारी के जय हो ग्रुप और इटारसी का सम्मान स्वीकार कर अपने युवाओं के लिए अपने शुभाशीष से रहा।
कार्यक्रम की 12 प्रतिभाएं जिनको सम्मानित किया उनमें श्री नितेश तिवारी डायरेक्टर “दंगल” फिल्म, कुमारी अदिति भावसार राज्य लोक सेवा आयोग 2015-16 की सूची में, कु. अनीता सेमुअल महिला बाल विकास मंत्रालय से नेशनल अवार्ड विनर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, दीपक वर्मा कत्थक कलाकार, कुमारी सुरभि मेहरा व कु शिखा मेहरा (नेत्रहीन बहने जिन्होंने प्रिंसेस इंडिया प्रतियोगी के फाइनल में जगह प्राप्त की), निधि तिवारी भारतीय बेस बॉल खिलाडी, श्री ज्योतिर्मय कोचिंग क्लासेज, श्री नागेश वर्मा यातायात प्रभारी, श्री सिंधु सेवा सदन, वर्धमान कॉलेज, मुस्कान संस्था, श्री बजरंग व्यायाम शाला प्राचीनतम व्यायाम शाला इटारसी हैं।
इस अवसर पर डांस ग्रुप मेट्रो रॉकर्स ने अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष गुफरान अंसारी के साथ ही जय हो के युवक व युवती सदस्यों ने अपना योगदान दिया ।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
जय हो ग्रुप ने सम्मानित किया, 12 अदभुत प्रतिभाओं को
For Feedback - info[@]narmadanchal.com