इटारसी।नगर पालिका परिषद द्वारा चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आज जलस्रोतों के आसपास सफाई कराने की योजना अंतर्गत शहर के तालाब के आसपास और बाउंड्री के भीतर सफाई कर्मचारियों ने झाडिय़ां हटायी और कचरा साफ किया। स्वास्थ्य सभापति राकेश जाधव के मार्गदर्शन और स्वास्थ्य अधिकारी एसके तिवारी, स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी के नेतृत्व में सुबह सफाई अमले ने टैगोर स्कूल के आसपास से तालाब के चारों तरफ की रोड और तालाब की बाउंड्री के भीतर बारिश के दौरान उग आयी झाडिय़ां उखाड़कर सफाई कार्य किया।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
जलस्रोत के आसपास सफाई की, झाडिय़ां हटायी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com