जांच शिविर 2 को

Post by: Manju Thakur

इटारसी। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय में राज्य बीमारी सहायता योजना अंतर्गत चयन शिविर 2 जनवरी को प्रात: 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. एके शिवानी ने बताया की शहरीय बीपीएल एवं 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों की जांच की जाएगी एवं चयनित उम्मीदवारों को 18 जनवरी को होशंगाबाद में जिला स्तरीय शिविर में भोपाल से आये चिकित्सकों द्वारा परीक्षण कर आपरेशन हेतु भोपाल भेजा जाएगा।
इस शिविर में महिलाओं को बांझपन एवं बच्चेदानी के समस्त आपरेशन, कैंसर रोग, हर्निया, हाईड्रोसील, कुल्हे एवं घुटने का प्रत्यारोपन, हृदय रोग, ब्लड पेशर, डायबिटीज, तथा नेत्र रोगों की जांच परीक्षण, इलाज एवं आपरेशन नि:शुल्क किये जाएंगे। इस हेतु समस्त एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा आशा कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र के मरीजों के साथ उपस्थित रहेंगी एवं चयनित मरीजों की सूची परिवार कल्याण शाखा में जमा करेगी ताकि उन मरीजों को होशंगाबाद समय पर पहुंचाया जा सके।

error: Content is protected !!