इटारसी। नीमवाड़ा में एक युवक से एक अन्य युवक ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने बताया कि नीमवाड़ा में मो. इस्माइल नामक युवक ने अब्दुल रईस पिता अब्दुल मजीद, निवासी उत्तर बंगलिया के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट और धमकी देने का प्रकरण दर्ज कर लिया है। इसी तरह से बंगलिया में हुई घटना में पप्पू भाटिया पिता बालकदास निवासी पुरानी इटारसी ने शिकायत दर्ज करायी है कि जबलपुर गेट के पास रहने वाले चैन सिंह मेहरा ने उससे गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी है।
मंडी गेट के सामने बाइक से टक्कर मारी
होशंगाबाद निवासी एक बाइक चालक ने ग्राम बीसारोड़ा के एक 55 वर्षीय ग्रामीण को लापरवाही से बाइक चलाते हुए टक्कर मार दी है। घटना कृषि उपज मंडी के गेट के सामने नेशनल हाईवे खेड़ा पर हुई है।
फरियादी शीतल प्रसाद चौधरी पिता मन्नूलाल चौधरी 55 वर्ष, निवासी बीसारोड़ा ने बताया कि आज बाइक क्रमांक एमपी 05, एमके 5667 के चालक अभिषेक धनवारी पिता अंकित धनवारी निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी रसूलिया होशंगाबाद ने उनको दोपहर करीब डेढ़ बजे बाइक से टक्कर मार दी। घटना में दोनों को ही चोट आयी है।