इटारसी। पुलिस ने जिला बदर के कुख्यात बदमाश मनोज उर्फ बकरी पांडे को अवैध शराब परिवहन करते पोटरखोली इटारसी से पकड़ा है। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के साथ ही जिलाबदर के उल्लंघन का अपराध भी पंजीबद्ध किया है।
पुलिस ने पुलिस अधीक्षक एमएल छारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय के निर्देशन, एसडीओपी उमेश द्विवेदी एवं टीआई आरएस चौहान के नेतृत्व में चलाए जा रहे अवैध शराब के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जिलाबदर का आरोपी मनोज उर्फ बकरी पिता सुभाषचंद्र पांडे के कब्जे से विमल पान मसाला के दो अलग अलग झोलों में 6 पेटी देशी मदिरा प्लेन के क्वार्टर कुल 300 की संख्या में जब्त किये। जब्त शराब की कीमत 21000 रुपये है। बदमाश इसे शराब की खेप को कहीं खपाने का प्रयास कर रहा था। एसआई देवीलाल पाटीदार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के अलावा कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन करने पर मप्र राज्य सुरक्षा अधिनियम व धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई। कार्यवाही में मुख्य भूमिका एसआई अनूप बघेल, देवीलाल पाटीदार, आरक्षक हरीश डिगरसे, प्रमोद साहू, जितेन्द्र शेषकर, हरीश पंवार, सुनील ओझा की रही।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
जिलाबदर के आरोपी से जब्त की अवैध शराब
For Feedback - info[@]narmadanchal.com