इटारसी। नेहरू युवा केंद्र होशंगाबाद द्वारा जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन पत्रकार भवन में किया गया। जिसका विषय देश भक्ति एवं राष्ट्र निर्माण और थीम सबका- साथ सबका-विकास सबका-विश्वास था।
इस अवसर पर सातों ब्लॉक के प्रतिभागी ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पिपरिया ब्लॉक के मनीष अहिरवार, दूसरे स्थान पर सिवनी मालवा ब्लॉक के आशुतोष मर्सकोले, तीसरे स्थान पर सोहागपुर ब्लॉक के गंगाराम ठाकुर विजेता रहे।
कार्यक्रम जिला युवा समन्वयक खगेंद्र खां, रेलवे हाई स्कूल के प्राचार्य पुरषोत्तम गुप्ता एवं संजय मंडलोई की उपस्थिति में स पन्न हुआ। जिसमें नेयूके से ब्लॉक एनवायसी आकाश कटारे, शेख यूनुस, अनिकेत दुबे, पुरुषोत्तम पटेल, धनराज, राधेश्याम, कृष्णकांत एवं सभी एनवायसी की उपस्थिति में प्रतियोगिता संपन्न कराई गई।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता संपन्न
For Feedback - info[@]narmadanchal.com