इटारसी। नर्मदापुरम जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार विभिन्न गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज 23 मार्च 2025 को पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय इटारसी में आशा सर्टिफिकेशन परीक्षा का आयोजन हुआ।
जिले की 188 ग्रामीण आशाएं, जो कि बाबई एवं डोलरिया विकासखंड से संबंधित हैं, ने इस परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा के आयोजन में केंद्रीय विद्यालय के प्रिंसिपल एवं परीक्षा इंचार्ज श्री तुली जी का विशेष सहयोग रहा।
यह परीक्षा तीन चरणों में की जाती है-ऑनलाइन परीक्षा, प्रैक्टिकल परीक्षा, और सैद्धांतिक परीक्षा। उप निदेशक आशा भोपाल ने केंद्रीय विद्यालय ऑर्डिनेंस कारखाने इटारसी का दौरा किया और परीक्षा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।