इटारसी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने पुलिस मुख्यालय भोपाल से प्राप्त अनुमोदन के बाद जिले से कुछ पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें कई लंबे समय से इसी जिले में तैनात थे।
जिन अफसरों के तबादले हुए हैं उनमें उपनिरीक्षक भरत सिंह तोमर बैतूल, मदनलाल पवार हरदा, आशीष चौधरी रायसेन, रेशमी पन्दाम रायसेन, राजकुमार पाठक बैतूल, सुरेश कुजूर रायसेन भेजा है। इसी तरह से देवेन्द्र पाल सिंह को रायसेन से बैतूल, रामसुजान पांडेय को रायसेन से होशंगाबाद, रामवीर सिंह परिहार रायसेन से होशंगाबाद, तरुणा भारद्वाज रायसेन से बैतूल, मोहित दुबे रायसेन से बैतूल और पद्मा बरकरे रायसेन से हरदा स्थानांतरित किए गए हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
जिले से कुछ सब इंस्पेक्टर के तबादले, कुछ नए आए
For Feedback - info[@]narmadanchal.com