इटारसी। जीआरपी ने सोमवार को जंक्शन के आउटर पर दबिश देकर वहां मौजूद अवैध वेंडरों की धरपकड़ करना शुरु कर दिया। अब तक आधा दर्जन अवैध वेंडर जीआरपी ने पकड़े हैं और अवैध खानपान विक्रय सामग्री जब्त की है।
रेल जंक्शन इटारसी पर अवैध वेंडरों का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। कभी महिलाएं तो कभी इनके घरवाले पुरुष और बच्चे ट्रेनों में अवैध रूप से खानपान बेचते नजर आ जाते हैं। इन दिनों यहां महिलाएं सक्रिय हैं जो अवैध वेंडर बनकर खानपान तथा गुटखा पाउच बेच रही हैं जबकि इनके परिवार के पुरुष आउटर पर सक्रिय हैं। सूचना मिलने के बाद जीआरपी ने जंक्शन के चारों आउटरों पर गश्त बढ़ा दी तथा खानपान बेच रहे करीब आधा दर्जन अवैध वेंडरों को पकड़ा और आरपीएफ को अग्रिम कार्रवाई के लिए सौंपा है। ज्ञात रहे कि अवैध वेंडरों सक्रियता पिछले एक माह से पुन: हो गयी है। दरअसल, एक माह पूर्व तत्कालीन आरपीएफ कमांडेंट का यहां से तबादला हो गया है और नये कमांडेंट को अभी यहां की अधिक जानकारी ही नहीं है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
जीआरपी ने पकड़े आधा दर्जन अवैध वेंडर
For Feedback - info[@]narmadanchal.com