- ट्रेन में यात्रियों का मोबाइल चुराने वाले से 01 लाख 10 हजार रुपये के 04 मोबाइल जब्त
इटारसी। अलग-अलग रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में यात्रियों का मोबाइल चुराकर इटारसी में ग्राहक तलाशकर बेचने आए इंदौर के एक चोर को जीआरपी ने धरदबोचा। उससे 1 लाख रुपए से अधिक कीमत के चार मोबाइल जब्त किये हैं।
जीआरपी थाना प्रभारी रामस्नेह चौहान के अनुसार चोरी एवं लूट संबंधी घटनाओं की रोकथाम के लिए राहुल कुमार लोढ़ा (भापुसे) पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल के निर्देशों के पालन एवं उप पुलिस अधीक्षक रेल इटारसी महेंद्र सिंह कुल्हारा के मार्गदर्शन में जीआरपी पुलिस इटारसी द्वारा सतत चेकिंग, गश्त ड्यूटी एवं सीसीटीवी के माध्यम से सतर्कता से निगरानी की जा रही थी।
इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर रेलवे स्टेशन इटारसी पहुंचकर पार्सल ऑफिस के पास पटरियों के किनारे एक व्यक्ति बैठा दिखाई दिया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम आकाश चौहान पिता राजू चौहान (राजपूत) उम्र 28 वर्ष निवासी ईडबल्यूएस कॉलोनी हरदा जिला हरदा, हाल पता ग्राम पत्थरनाला थाना किशनगंज जिला इंदौर का बताया।
बेचने आया था मोबाइल

संदेही आकाश से पूछताछ करने पर बताया कि उसके पास चार मोबाइल विभिन्न कंपनियों के रखे हैं, जो अलग अलग ट्रेनों व स्टेशन से चोरी किए थे। इनको बेचने के लिए इटारसी स्टेशन पर आया और ग्राहकों की तलाश रहा था। चारों मोबाइल की कुल कीमत 1,10,000 रुपए है। एक मोबाइल जीआरपी थाना इटारसी के क्षेत्र में चोरी का था। उक्त कार्य में थाना जीआरपी थाना इटारसी से निरीक्षक रामस्नेह चौहान, उप निरीक्षक आरएस बकोरिया, प्रधान आरक्षक संतोष पटेल, वीरेंद्र पाण्डेय, नौशाद, मनोज त्रिपाठी की सराहनीय भूमिका रही।