इटारसी। कोहरे के कारण विलंब से चल रही रेल गाडिय़ां अपने गंतव्य स्थान पर विलंब से पहुंच रही हैं, जिसके कारण रैक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। रेलवे के भोपाल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी आईए सिद्दीकी के अनुसार 9 फरवरी 2017 को गाड़ी संख्या 12615 जीटी एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय शाम 7.15 बजे के स्थान पर रि-शिडयूल होकर 10 फरवरी 2017 को चैन्नई से 5.15 बजे प्रस्थान करेगी।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

जीटी एक्सप्रेस रि-शिडयूल
For Feedback - info[@]narmadanchal.com