इटारसी। जीनियस प्लानेट में फन फिएस्टा का शानदार और सफल आयोजन किया गया। इस फन फिएस्टा में पेरेंट्स, स्टूडेंट्स तथा अतिथियों ने खूब आनंद उठाया। फिएस्टा का उद्घाटन अतिथि इटारसी एसडीओपी उमेश द्विवेदी, शिव भारद्वाज जिलाध्यक्ष प्रायवेट स्कूल एसोसियेशन तथा मो. यूनिस सिद्दीकी ने किया। सभी अतिथियों एवं निर्णायकों का स्वागत स्कूल संचालक जाफर सिद्दीकी, मनीता सिद्दीकी एवं प्राचार्य विशाल शुक्ला ने किया। पेरेंट्स का क्विज काम्पटीशन हुआ। पेरेंट्स के लिये रंगोली एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया था। डांस काम्पटीशन के विनर्स स्टुडेंट्स की प्रस्तुतियां हुई जिसे सभी ने बहुत पसंद किया। अभिभावकों द्वारा खानपान स्टाल लगाये जिनमें डोसा, इडली, आइसक्रीम, भेल, चाट, कस्टर्ड, बर्फ का गोला, बड़ापाव, फुल्की, सेंडविच, नूडल्स, लिट्टीचोखा, जूस, मंगोड़े, समोसा, कप केक, नागपुरी पोहा, ढोकला, दावेली आदि खानपान सामग्री बहुत स्वादिष्ट थी। इस फिएस्टा में पेरेंट्स के लिये कई तरह के गेम्स जैसे मटकी फोड़, भूल भुलैया, ग्लास फोड़, रिंग गेम, चलाओ न नैनो से बाण रे, मांईड गेम आदि रखे गये थे। बच्चों द्वारा साइंस कार्नर में बनाये गये साइंस के प्रोजेक्टस को सभी के द्वारा सराहा गया। निर्णायक के रूप में रेखा राठी, अर्चना अग्रवाल व रानी भावसार ने अपनी उपस्थिति दी। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं, गेम्स एवं सत्र 2018-19 में कक्षा के टापर्स को नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर, एमजीएम कॉलेज जनभागीदारी अध्यक्ष राजकुमार उपाध्याय, दीप्ति कोठारी, कुमुद जैसवाल, सुनील सचान, जाफर मनीता सिद्दीकी, विशाल शुक्ला ने पुरस्कृत किया। फिएस्टा कार्यक्रम का संचालन सुनीता कुशवाहा एवं राकेश दुबे ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल स्टाफ एवं सहयोगी संस्था जेएम कम्प्यूटर के स्टाफ एवं विद्यार्थियों का सराहनीय सहयोग रहा।
नपा ने भरवाये संकल्प पत्र
जीनियस प्लानेट स्कूल के फन फिएस्टा में नगर पालिका परिषद इटारसी ने भी स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत एक स्टाल लगाया था। यहां नगर पालिका के स्वच्छता विभाग से जगदीश पटेल और कमलकांत बडग़ोत्री ने स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत आए हुए लोगों से स्वच्छता बनाये रखने एवं सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने संबंधी संकल्प पत्र भरवाये। इस दौरान स्वच्छता जागरुकता संंबंधी पर्चे भी वितति किये गये।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
जीनियस प्लानेट में फन फिएस्टा का आयोजन
For Feedback - info[@]narmadanchal.com