इटारसी। जीनियस प्लानेट में 16 वॉ स्थापना दिवस मनाया गया। बच्चों ने विभिन्न कार्यक्रम पेश किये। 4 अप्रैल 2009 को स्कूल की छोटी से शुरुआत प्ले स्कूल के रूप में की गई थी। संचालकद्वय मनीता एवं जाफर सिद्दीकी ने 5 टीचर्स के साथ इसकी शुरुआत की। 16 वर्षों में इस स्कूल ने सीबीएसई से मान्यता के साथ कक्षा 12 वी तक स्कूल को पहुंचा दिया।
इस अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। स्कूल के शिक्षकों ने भी बच्चों को मोटीवेट करने के लिए शानदार प्रस्तुतियां दीं। संचालक मो जाफर सिद्दीकी ने सभी बच्चों, उनके पेरेंट्स औऱ शिक्षकों का धन्यवाद दिया और कहा कि यह आप सब का विश्वास ही है जिसके कारण हम इन 16 वर्षों को सफलता से पार कर सके। संचालिक मनीता सिद्दीकी ने कहा कि सबके विश्वास और आशीर्वाद से हम आगे भी यूं ही बढ़ते हुए सफलता की अन्य उचाईयों को छुएंगे।