इटारसी। सिटी पुलिस ने नाला मोहल्ला में दो स्थानों पर छापामार कार्रवाई करके एक दर्जन से अधिक जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 3350 रुपए जब्त किये हैं। मामले में 13 जुआरियों के खिलाफ 13 जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाल मोहल्ला में एक स्थान से राजेश अहिरवार, प्रकाश चिलोटिया, पुरुषोत्तम काकोडिय़ा, संतोष पटेल, बबलू, जगदीश और दिनेश को गिरफ्तार करके उनसे 1600 रुपए जब्त किये। इसी तरह से माइकल का बगीचा नाला मोहल्ला से पन्नालाल दमाड़े, जगदीश चौहान, अजय बरकने, संदीप बरकने, रानू मराठा, शेषराम से 1750 रुपए जब्त किये हैं।
जुआरियों से 3 हजार से अधिक जब्त

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
