इटारसी, 11 फरवरी. समीपस्थ ग्राम बिछुआ में टेलीफोन लाइन डालने के लिये जो सड़क को जेसीबी मशीन द्वारा सड़क को बुरी तरह उखड़ दिया गया उसके संबंध में एसडीएम के नाम का ज्ञापन ग्रामवासियों ने नायब तहसीलदार एनपी शर्मा को दिया. श्री शर्मा ने जल्द समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया है. ज्ञापन देने वालों में ग्राम बिछुआ के उपसरपंच नितीश दुबे, ऋषभ दुबे, विनोद पांडेय, विवेक दुबे, लखन पथरिया, अनिकेत साहू आदि ग्रामवासी मौजूद थे.
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

जेसीबी से उखड़ी सड़क, ग्रामीणों ने दिया सुधार करने ज्ञापन
For Feedback - info[@]narmadanchal.com