इटारसी। शनिवार को श्री प्रभावना भावना जैन संगठन इटारसी ने सन्मति-शीतल जन कल्याण फाउंडेशन मिरज (सांगली) के निर्धन परिवार के 130 तीर्थ यात्री जो श्री सम्मेद शिखर जी यात्रा पर जा रहे थे, उनका श्री फल एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया एवं उन सभी के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई।
पूज्य आर्यका भावनामति माता जी के 31 वे दीक्षा दिवस पर श्री प्रभावना भावना जैन संगठन इटारसी के लगातार किये जा रहे कार्यक्रम के अन्तर्गत यह कार्य किया। संगठन को इस कार्य में जैन समाज का भी सहयोग प्राप्त हुआ है। संगठन 15 दिनों में लगभग 400 लोगों को निशुल्क भोजन, 140 बच्चों को स्वल्पाहर, पेन पेन्सिल एवं मुक्ति धाम में पौधारोपण भी कर चुका है।