इटारसी। सिंधी समाज अपने आराध्य भगवान श्री झूलेलाल का जन्मोत्सव 25 मार्च को मनायेगा। जयंती उत्सव मनाने भगवान श्री झूलेलाल मंदिर पर पूज्य पंचायत सिंधी समाज एवं सिंधी समाज के समस्त संगठनों ने मिलकर एक बैठक में आयोजन की रूपरेखा बनायी।
बैठक में तय किया गया है कि श्री झूलेलाल जन्मोत्सव के अंतर्गत वाहन रैली, खेलकूद प्रतियोगिता, बच्चों के डांस, कॉमेडी प्रोग्राम, जनेऊ संस्कार, भंडारा के साथ ही समापन दिवस पर शोभायात्रा को भव्य रूप देने के लिए समाज के सभी सदस्य मिलकर प्रयास करेंगे। बैठक में पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष एवं समस्त संगठनों के अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।