- बड़ी संख्या में ट्रालियां लेकर आए किसानों ने लगाया मेन रोड पर जाम
- कृषि उपज मंडी प्रबंधन ने आखिरकार शाम से आवक लेना प्रारंभ किया
- कृषि उपज मंडी में उपज खरीद का कार्य गुरुवार से ही प्रारंभ होगा
इटारसी। कृषि उपज मंडी प्रशासन ने आज रंगपंचमी तक अवकाश रखकर गुरुवार से आवक लेने का निर्णय लिया था और किसानों तक सूचना भेजी थी कि वे 20 मार्च की सुबह 5:30 बजे ही अपनी उपज लेकर आएं, इससे पहले नहीं। बावजूद इसके किसान नहीं माने और रंगपंचमी को दोपहर बाद से ही धान लेकर पहुंचने लगे। नतीजा यह हुआ कि मुख्य मार्ग पर जाम लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और किसानों से ट्रालियां व्यवस्थित करने को कहा। किसानों ने कहा कि खरीद चाहे दो दिन बाद करें, ट्रालियों को मंडी परिसर के भीतर जाने दें। आखिरकार शाम को सभी ट्रालियों को मंडी के भीतर लेना प्रारंभ किया गया।
ट्रालियों से लग गया था जाम
किसानों ने मंडी प्रबंधन की अपील पर ध्यान नहीं दिया और वे इंतजार नहीं कर सके तथा निर्धारित समय से 12 घंटे पहले ही इटारसी मंडी में ट्रालियां लेकर पहुंच गये। नतीजा यह रहा कि कृषि उपज मंडी के सामने बड़ी संख्या में ट्रालियां पहुंचने से जाम लग गया। पुलिस किसानों को समझाने पहुंची। लेकिन आखिरकार ट्रालियों को मंडी के भीतर खड़ी कराके ही व्यवस्था को सुचारू किया जा सका। किसानों ने रोड पर तीन-तीन की लाइन में ट्रालियों को खड़ा करके जाम की स्थिति बना दी। किसानों की मांग थी कि मंडी में स्थान बहुत है, हमें मंडी के अंदर प्रवेश करा दें फिर चाहे धान की फसल दो दिन बाद बेचें। आखिरकार मंडी प्रशासन को किसानों के आगे झुकना पड़ा।
अवकाश खत्म भी नहीं हुआ और आ गये
कृषि उपज मंडी में रंगपंचमी तक होली महोत्सव का अवकाश था। किसानों को 20 मार्च को उपज लेकर आने के लिए सभी माध्यमों से अनुरोध किया गया था। लेकिन बुधवार को बड़ी संख्या में आयी ट्रालियों से व्यवस्था बिगड़ रही थी जिससे रंग पंचमी की शाम 5 बजे से ही कृषि उपज मंडी परिसर में धन से भारी ट्रालियों को मंडी प्रबंधन कार्यालय के द्वारा प्रवेश दे दिया गया है। ताकि कृषि उपज मंडी गुरुवार 20 मार्च को जब खुले तो किसानों को कोई परेशानी ना हो।
अवकाश खत्म होने से पहले प्रवेश
कृषि उपज मंडी में होली महोत्सव का अवकाश 13 मार्च से लेकर 19 मार्च तक घोषित है। बावजूद उसके कृषि उपज मंडी के अवकाश समाप्ति के एक दिन पहले ही बुधवार की शाम को भार साधक अधिकारी एवं एसडीएम टी प्रतीक राव और मंडी सचिव अरविंद कुमार परिहार के निर्देश पर कृषि उपज मंडी की टीम के साथ मिलकर बुधवार की शाम 5 बजे से किसानों को धान से भरी ट्रालियों को कृषि उपज मंडी में प्रवेश दे दिया, जिससे कि पहले की तरह कृषि उपज मंडी के सामने वाले मुख्य मार्ग पर जाम की स्थिति निर्मित ना हो सके।