इटारसी। आरपीएफ ने आज रेलवे की टिकट दलाली में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरपीएफ थाना प्रभारी एसपी सिंह ने बताया कि आरोपी को रिमांड पर चल रहे एक आरोपी नीरज की निशानदेही पर गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि राहुल पुत्र अजय कुमार निवासी मालवीय गंज इटारसी को भी आज रिमांड पर चल रहे नीरज की निशान देही पर टिकट दलाली में पकड़ा और 4 टिकट तथा एक कंप्यूटर प्रिंटर इत्यादि बरामद किए गए हैं। मामले की जांच उपनिरीक्षक अजीत द्वारा की जा रही है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
टिकट दलाली का आरोपी गिरफ्तार
For Feedback - info[@]narmadanchal.com