टीएचआर पैकेट खरीदने वाले दुकानदार पर एफआईआर दर्ज

Post by: Manju Thakur

भोपाल। प्रमुख सचिव महिला-बाल विकास श्री अनुपम राजन ने बताया है कि आँगनवाडी के हितग्राहियों के उपयोग के लिये प्रदाय दलिया को आटा चक्की पर बेचने की शिकायत पर 6 आँगनवाडी कार्यकर्ताओं को पद से हटाने की कार्यवाही की गई है। इन कार्यकर्ताओं के नाम कु. रानी मालवीय, श्रीमती गुलबशा खान, श्रीमती मेहरून्निसा खान, श्रीमती नीलिमा यादव, श्रीमती फरहत जहां, श्रीमती अस्मत सुल्तान, श्रीमती सना खान और श्रीमती तस्किम खान हैं।
उन्होंने बताया कि सेक्टर सुपरवाइजर श्रीमती सपना साहू को शो-कॉज नोटिस जारी करने और दो वेतन वृद्धि रोकने की कार्यवाही की गई है। श्री राजन ने बताया कि विभागीय अधिकारियों की शिकायत पर आँगनवाडी के पूरक पोषण आहार पैकेट खरीदने वाले दुकानदार मुफ्तार अली चक्की वाले पर भी पुलिस प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।
आयुक्त श्री राजन ने कहा है कि आँगनवाडी केन्द्रों पर बच्चों और महिलाओं को बाँटा जाने वाला पूरक पोषण आहार सिर्फ हितग्राही के उपयोग के लिए है। इसका दुरूपयोग करने अथवा बेचे जाने की स्थिति में खरीददार और बेचने वाले, दोनों पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि सभी आँगनवाडी केन्द्रों में यह जानकारी चस्पा की जायेगी कि पूरक पोषण आहार बेचना और खरीदना, दोनों गैर-कानूनी है। इसका उल्लंघन करने पर सजा होगी। श्री राजन ने सभी परियोजना अधिकारियों को टीएचआर का दुरूपयोग रोकने तथा पात्र हितग्राहियों को ही पूरक पोषण आहार वितरित कर इसका सदुपयोग करने के निर्देश दिए है।

error: Content is protected !!