श्री राठौर का कहना है कि शहर की 8000 वर्ग मीटर लगभग 2 एकड़ बेशकीमती जमीन (ट्रैक्टर) स्कीम की सरकार के द्वारा निजी हाथों में नीलाम की जा रही है वह गलत है। जानकारी के मुताबिक करीब 11 करोड़ रुपए सरकारी कीमत बताई जा रही है।
ज्ञापन में टीएन्डसीपी (T&CP) की विकास योजनाओं का हवाला देकर उक्त भूमि की नीलामी को जनहित में तत्काल निरस्त करवाने के लिए आवश्यक कार्यवाही की मांग की गयी है।
उक्त भूमि को ट्रांसपोर्ट नगर/मैकेनिक नगर/इमारती लकड़ी व्यवसाय या अन्य जनहित योजनाओं आदि के लिए आवश्यक/उपयुक्त मानते हुए उसे जनहित में व्यवस्थित उपयोग में लेने की बात रखी है।
नगर कांग्रेस अध्यक्ष पंकज राठौर (City Congress President Pankaj Rathore) ने बताया कि इटारसी रेस्ट हाउस (Itarsi Rest House) की बेशकीमती जमीन निजी हाथों में ओने पौने दामों में बेचने के बाद अब इस जमीन को निजी हाथों में बेचा जा रहा जबकि इसका उपयोग नगर हित में शासकीय योजनाओं (Government Schemes) के हित में किया जाना चहिए। वैसे भी रिक्त महत्त्वपूर्ण भूमि की नगर में कमी है और सरकार इसे निजी हाथों में बेचना चाहती है जो पुरानी इटारसी के साथ भी अन्याय है।
उक्त अवसर पर नगर अध्यक्ष पंकज राठौर, अशोक जैन, प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार केलु उपाध्याय, राजेंद्र तोमर तोमर, विजय बाबू चौधरी, इरशाद अहमद सिद्दीकी, मुकेश गांधी, ज्ञानेंद्र उपाध्याय, शेख रमजान, अधिवक्ता संघ अध्यक्ष संतोष गुरयानी, राजेंद्र मालवीय, रघुराज बघेल, अमोल उपाध्याय, मयूर जायसवाल, अवध पांडे, अर्जुन ठाकुर, अजय मिश्रा टप्पू, मनोज बामने, प्रणय मिश्रा, अभिषेक ओझा, उत्सव दुबे, मुकेश यादव, राहुल दुबे, जावेद खान, कैलाश नवलानी, मुकेश सराठे, प्रणय मिश्रा, एस के सूर्यवंशी, किशन सिंह ठाकुर आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे।
उक्त ज्ञापन की एक-एक प्रतिलिपि सांसद उदयप्रताप सिंह (MP Uday pratap Singh) और प्रमुख सचिव मप्र शासन (Principal Secretary, Government of MP) को प्रेषित की भी जायेगी।