इटारसी। नेशनल हाइवे 69 पर रैसलपुर में बालाजी वेयर हाउस के सामने एक ट्रक और टैक्सी की आमने सामने टक्कर में 5 लोगों की मौत और 16 ग्रामीण घायल हो गए। ये सभी बांद्राभान मेले से वापस अपने गांव जा रहे थे। सभी ग्रामीण बैतूल जिले के चिचोली के पास बोंद्री नामक गांव के निवासी हैं।
सूचना पर इटारसी पुलिस, 100 डायल, 108 और इटारसी होशंगाबाद के बीच चलने वाली टैक्सियों से घायलों को शासकीय अस्पताल लाया गया। जहां से गंभीर हालत में होने से 9 ग्रामीणों को जिला अस्पताल होशंगाबाद रेफर किया गया। सूचना पर होशंगाबाद एसपी अरविंद सक्सेना भी घटना स्थल पर पहुंचे। इधर शासकीय अस्पाताल में समाचार लिखे जाने तक घायलों का उपचार जारी है तथा एसडीओपी ओर तहसीलदार भी पहुंच चुकी हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
ट्रक और टैक्सी की भिडंत, 5 की मौत 16 घायल
For Feedback - info[@]narmadanchal.com