ट्रक चोरी करने वाला गिरोह पुलिस गिरफ्त में

Post by: Manju Thakur

इटारसी। सिटी पुलिस ने आज 20 अप्रैल को चोरी हुए गेहूं से भरे ट्रक के आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया। पिछले दिनों बाबई रोड पर इटारसी के ट्रक चालकों और हम्मालों के सहयोग से ये आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आए थे।
टीआई विक्रम रजक ने बताया कि एसपी अरविंद सक्सेना के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा और एसडीओपी इटारसी उमेश द्विवेदी के निर्देश में सिटी पुलिस ने यह सफलता अर्जित की है। उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल 2018 को खेड़ा इटारसी से आबिद बेग, निवासी नाला मोहल्ला का गेहूं से भरा ट्रक क्रमांक एमपी 10, एच 0129 अज्ञात चोरों ने चुरा लिया था। पुलिस ने आबिद बेग की शिकायत पर प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में लिया था। ट्रक चालक एमपी 09, एचजी 5190 के चालक श्याम सिंह राजपूत को ट्रक सहित सेमरी हरचंद थाना सोहागपुर से पुलिस अभिरक्षा में लेकर इटारसी लाकर पूछताछ की तो पता चला कि उक्त ट्रक में लगा केबिन आबिद बेग के ट्रक का है। आरोपी श्याम सिंह राजपूत ने बताया कि उसने उक्त ट्रक ओमप्रकाश पाटीदार निवासी बागली जिला देवास से खरीदा है। इस जानकारी के आधार पर श्री रजक ने पुलिस टीम बागली और इंदौर भेजी तो यह तथ्य सामने आए कि ओमप्रकाश पाटीदार ने उसके ट्रक एमपी 09, एचजी 5190 का केबिन खराब हो जाने पर ट्रक का केबिन अब्दुल रहमान एवं रफीक उर्फ रफ्फा के तेजाजीनगर इंदौर में स्थित कबाड़ खाने से खरीदा था।
इस आधार पर पुलिस ने टीम ने इंदौर पहुंचकर अब्दुल रहमान पिता अब्दुल हुसैन निवासी विजयनगर इंदौर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि रहमान और रफीक ने ट्रक चोरी करने के बाद इंदौर लाकर कबाडख़ाने में अलग-अलग भाग में काटा और रहमान ने ट्रक में रखा गेहूं व बाकी पार्ट्स खुर्दबुर्द कर दिए। मुख्य आरोपी रफीक पिता गनी मोहम्मद निवासी चंदननगर अभी फरार है। रफीक इंदननगर इंदौर का कुख्यात गुंडा बताया जा रहा है और वह आदतन ट्रक चोर भी है। उस पर मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के कई थानों में ट्रक चोरी के प्रकरण दर्ज हैं।
पुलिस ने आरोपी श्याम राजपूत, ओमप्रकाश पाटीदार को चोरी का सामान खरीदने एवं आरोपी रहमान को ट्रक चोरी करने के जुर्म में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। ट्रक चोरों को पकडऩे में मुख्य भूमिका टीआई विक्रम रजक के नेतृत्व में एसआई बीएम दुबे, एएसआई सुशील कुशवाह, हेमंत तिवारी, शुभम राय, दिनेश उईके की रही।

Sai Krishna1

error: Content is protected !!