इटारसी। नेशनल हाईवे पर यादव ढाबे के पास अभी कुछ देर पहले हुए सड़क हादसे में एक ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची एफ आर वी 3 के कर्मचारियों ने घायल को सरकारी अस्पताल लाकर उपचार दिलाया। मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर यादव ढाबे के पास एक अज्ञात ट्रक ने एक बाइक सवार हिमांक साहू निवासी धाईं सोंठिया को टक्कर मार कर भाग गया। सूचना पर डायल हंड्रेड के पायलट अमित कुमार और आरक्षक गुलशन ने पहुंचकर घायल को लाकर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में उपचार दिलाया।