इटारसी। उत्तर भारत में पड रहे कोहरे एवं विगत दिनों बल्लारशाह के पास हुए मालगाडी के ड्रिलमेंट के बाद से अब तक रेल यातायात सामान्य नहीं हो सका है। हालात यह है कि नौ जनवरी की 12616 जीटी एक्सप्रेस बुधवार को इटारसी पहुंची। इसके अलावा 12716 सचखंड एक्सप्रेस 23 घंटे लेट रही। इसी प्रकार 12137 पंजाब मेल 10 घंटे, 14623 पताल कोट 8 घंटे, 12615 चेन्नई नई दिल्ली जीटी 8 घंटे, 14624 पातालकोट 4 घंटे, 12622 तमिलनाडु 5 घंटे, 12409 गोडवाना 5 घंटे, 12486 गंगानगर नांदेड सुपर अपने निर्धारित समय से पांच घंटे की देरी से इटारसी पहुंची।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
ट्रेनों की लेटलतीफी जारी, 11 को आई 9 जनवरी की जीटी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com