पानी पीने उतरा यात्री हुआ लापता
इटारसी। यदि आप ट्रेन में यात्रा कर रहे हो तो सावधान! अब ट्रेन की खिड़की काटकर भी चोरी होने लगी है। ऐसा ही एक मामला शनिवार को इटारसी जीआरपी के सामने आया है। एक फरियादी यहां जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज पहुंचा था। हालांकि ट्रेन का समय होने से उसने यहां की बजाय भोपाल जीआरपी को शिकायत की है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात ट्रेन 22351 यशवंतपुर पटना एक्सप्रेस में बैठी एक महिला यात्री का लेडीस पर्स अज्ञात उठाई गिरे ने ट्रेन की खिड़की काटकर उड़ा लिया। घटना में उसे करीब 50 हजार रुपए की चपत लग गई। घटना मिरजापुर से पूर्व किसी स्टेशन पर होना बतायी जा रही है। फरियादी के परिजन मोहम्मद इमरान निवासी ग्राम इंसार नगर थाना उडनखडु जिला नवादा ने बताया कि वह ट्रेन के कोच एस-2 की बर्थ नंबर 52-53 पर अपने परिजनों के साथ यात्रा कर रहे थे। खिड़की के समीप लगी सीट पर उनकी भाभी ने अपना पर्स सिरहाने रखकर सो गई थी। मिर्जापुर स्टेशन के निकलने के बाद जब उनकी नींद खुली तो देखा कि उनका पर्स गायब था। पर्स में नगदी 8 हजार रूपए और सोने चांदी के जेवर के अलावा महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। फरियादी ने घटना की जानकारी ट्रेन में मौजूद आरपीएफ को दी जिस पर यात्री से फीडबैक लेने पहंची टीम ने जानकारी लेने के बाद कंपलेंट फार्म भरकर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली और फरियादी को इटारसी स्टेशन पर रिपोर्ट दर्ज कराने जीआरपी भेज दिया। जहां समयाभाव के चलते और ट्रेन छूट जाने के चक्कर में फरियादी में भोपाल में एफआईआर दर्ज करने की सलाह देकर विदा कर दिया।
पानी पीने उतरा यात्री हुआ लापता
8 नवंबर को रत्नागिरी एक्सप्रेस से जंक्शन पर पानी पीने के लिए उतरा यात्री अचानक लापता हो गया। एक हफ्ते बाद इटारसी पहुंचे यात्री के पुत्र ने जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई है। मामले में जीआरपी ने गुम इंसान दर्ज कर जांच में लिया है।
जीआरपी के अनुसार प्रतापपुर उत्तरप्रदेश निवासी अरूण कुमार गौरीशंकर मिश्र निवासी कोठरा प्रतापगढ़ 8 नवंबर को अपने छोटे भाई के साथ मुंबई से अपने घर रत्नागिरी एक्सप्रेस से आ रहा था। इटारसी जंक्शन पर वह पानी लेने उतरा और फिर अचानक लापता हो गया। यात्री के पुत्र पवन कुमार ने जीआरपी पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।