इटारसी. मंगलवार-बुधवार की रात नर्मदा एक्सप्रेस में एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है. मां और बेटे दोनों स्वस्थ हैं. महिला को डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डिप्टी एसएस अनिल राय ने बताया कि नरसिंहपुर की करेली तहसील के उमरिया चिनकी निवासी महिला रीना साहू पति आशाराम ने 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में रात करीब ढाई बजे एक बच्चे को जन्म दिया. महिला अपने देवर अभिषेक पिता कन्हैया लाल 21 वर्ष के साथ मंडीदीप से नरसिंहपुर जा रही थी. जब ट्रेन प्लेटफार्म क्रमांक 3 पर आयी तो उसके देवर ने श्री राय को इसकी सूचना दी. श्री राय ने आरपीएफ जवान के साथ जाकर सफाई कर्मियों की मदद से महिला को एम्बुलेंस से सरकारी अस्पताल भेजा. महिला की पांच वर्ष की एक लड़की भी साथ है. अस्पताल में जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.