इटारसी।
फिरोजपुर-नईदिल्ली सरायरोहिल्ला छिंदवाड़ा एक्सपे्रेस में पंजाब के कुछ युवकों ने सीट को लेकर विवाद किया और कुछ यात्रियों के साथ झूमाझटकी भी की। यात्रियों में एक पत्रकार भी था, उसके साथ भी झूमाझटकी हुई है। यहां सूचना के बाद जीआरपी ने पंजाबी युवकों ने उतारा तो युवकों ने यात्रियों से माफी मांगी, इसके बाद यात्रियों की सहमति से उन युवकों को आगे जाने दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार फिरोजपुर से चलकर छिंदवाड़ा जाने वाली पातालकोट एक्सप्रेस में कुछ पंजाबी युवक नीचे और ऊपर की सीट पर सो रहे थे। ट्रेन में ही पत्रकार जगदीश पवार भी सफर कर रहे थे। उन्होंने कोच में ही खड़ी महिला यात्रियों के लिए जगह देने को कहा तो पंजाबी युवकों ने विवाद शुरु कर दिया। श्री पवार ने इटारसी में अपनी कुछ साथियों को खबर की जिन्होंने जीआरपी को सूचना दी। इसके बाद जब ट्रेन इटारसी आयी तो विवाद कर रहे युवकों को यहीं उतार लिया गया। हालांकि बाद में उन युवकों ने माफी मांग ली तो उनको यहां से जाने दिया।
मिली जानकारी के अनुसार फिरोजपुर से चलकर छिंदवाड़ा जाने वाली पातालकोट एक्सप्रेस में कुछ पंजाबी युवक नीचे और ऊपर की सीट पर सो रहे थे। ट्रेन में ही पत्रकार जगदीश पवार भी सफर कर रहे थे। उन्होंने कोच में ही खड़ी महिला यात्रियों के लिए जगह देने को कहा तो पंजाबी युवकों ने विवाद शुरु कर दिया। श्री पवार ने इटारसी में अपनी कुछ साथियों को खबर की जिन्होंने जीआरपी को सूचना दी। इसके बाद जब ट्रेन इटारसी आयी तो विवाद कर रहे युवकों को यहीं उतार लिया गया। हालांकि बाद में उन युवकों ने माफी मांग ली तो उनको यहां से जाने दिया।