इटारसी। पुलिस ने ट्रैक्टर स्कीम (tractor scheme)) के पास से जुआ (gambling) खेलते तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से नगद रुपए और ताश के 52 पत्ते जब्त किये हैं।
पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर स्कीम के पास जुआ खेल रहे विष्णु साहू (Vishnu Sahu), राजन सिंह (Rajan Singh), राजकुमार(Rajkumar) को गिरफ्तार करके उनके पास से नगद 3100 रुपए और ताश के 52 पत्ते जब्त किये हैं।