इटारसी। नाला मोहल्ला से बारह बंगला मार्ग पर ठंडी पुलिया पहलवान बाबा के पास एक अधेड़ा का शव मिला है। सूचना मिलते ही सुबह मौके पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अनिल शर्मा, एसआई लवकुश शर्मा, सुरेश कुजूर सहित अनेक पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और जांच शुरु की। पुलिस ने आसपास रहने वालों को बुलाकर शिनााख्त कराने का प्रयास किया। किसी ने इसे रिक्शाचालक बताया तो रिक्शेवाले को बुलाकर भी शिराख्त करानी चाही, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। पुलिस मृतक की शिनाख्त की कोशिश में लगी हुई है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
ठंडी पुलिया पहलवान बाबा के पास मिली लाश
For Feedback - info[@]narmadanchal.com